बरत रहे हैं एहतियात 

बरत रहे हैं एहतियात 



बस में तैनात कर्मियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे का खौफ सभी में है। एहतियात बरते जा रहे हैं ताकि किसी तरह के संक्रमण का खतरा न रहे। कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका के दौरान एक मरीज ने सभी के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं।


Popular posts
एक ही सोसायटी के 35 लोग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नोएडा की सीज फायर कंपनी से संक्रमित हुए गाजियाबाद के एक कर्मचारी और उसके परिवार के बाद सोसायटी के भी कुछ लोगों में संक्रमण की आशंका के चलते कुल 35 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
यात्री को अस्पताल भेजने के बाद तत्काल डिचाऊं डिपो पर बस को दो बार सेनिटाइज करवाया। मार्शल ने बताया कि मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई और कोई भी व्यक्ति अगर बीमार है तो बस में सफर करने की बजाय एंबुलेंस को बुलाना चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ या कोरोना के वार्ड में साफ सफाई करने वाले कर्मचारी क्यों न हो, इनमें से किसी की भी कोरोना के चलते मृत्यु हो जाती है तो सम्मान के तौर पर उन लोगों के परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये देगी। यह घोषणा प्राइवेट और सरकारी मेडिकल स्टाफ के लिए है।
केजरीवाल ने बताया कि पुलिस की मदद लेकर ऐसे सब लोग जिनको घर में रहने के आदेश दिए गए हैं। उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस किए जाएंगे। ये जांच की जाएगी कि वो अपने घर में रह रहे थे या नहीं। कल हम लोगों ने 11,084 नंबर पुलिस को ट्रेस करने के लिए दे दिए हैं